Saturday, March 21, 2015

 जय माँ दुर्गे.. 
---------------------------------------------------
नव दुर्गा मंदिर - सुरही 


Mandir-Photo


========= शक्ति-धाम==========

...नौ देवियों का अदभुत संगम...

स्थान- ग्राम-सुरही, जिला- बलिया (उ.प्र.)
बलिया-बक्सर मार्ग.

मुख्य प्रबंधक एवम् पुजारी - ज्‍योतिषाचार्या श्री रामनाथ यादव जी
_____________________________________





पुजारी श्री रामनाथ जी, मंदिर में माँ नव दुर्गा की मूर्तियों के साथ..



>>>

माँ दुर्गा का  यह सुंदर मंदिर बलिया बक्सर मार्ग पर ग्राम सुरही में स्थित है. 
बहुत दूर दूर से लोग माँ के दर्शनों के लिए यहाँ आया करते हैं.

पुजारी श्री रामनाथ जी पर माता की असीम अनुकंपा है और वह माता के आशीर्वाद से उन सभी लोगो की समस्याओं का समाधान करते हैं जो पूरी श्रधा से माता के दर्शन को आते हैं. 

पुजारी जी ज्योतिष् विद्या मे पारंगत हैं और इसके उपयोग से वे लोगो की पीड़ा दूर करने का सदैव प्रयत्न करते हैं. 

मुख्यतः नवरात्रि का त्योहार मंदिर पर बहुत धूम धाम से मनाया जाता है जिसमे हवन का आयोजन किया जाता है. 
जो भी पूरी श्रधा से माँ के दर्शन को आते हैं, उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. 

मंदिर मे माँ के सभी नौ रूपों की स्थापना की गयी है, साथ ही हनुमान जी, और शिव परिवार की भी स्थापना की गयी है. 

बलिया एवं आस पास के निवासियों मे मंदिर एवं पुजारी जी के प्रति असीम विश्वास है. 


__________________________________________________________________________

मंदिर की तस्वीरें--